‘‘अटल सम्मान समारोह’’ एक अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय आयोजन है, यह हर वर्ष 24 दिसम्बर को संसद भवन अथवा विज्ञान भवन ATHWA BHARAT MANDAPAM में आयोजित किया जाता है। जिसमें देश की विभिन्न क्षेत्रों की सुप्रसिद्ध हस्तियों व प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता । यह आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में किया जाता है ताकि उनके प्रेरणामयी व्यक्तित्व का प्रचार-प्रसार जनमानस में और अधिक किया जा सके। इसमें आवेदन की प्रक्रीया पूर्णतः निशुल्क है व अत्यंत सरलतम तरीके से atalsammansamaroh@gmail.com पर मेल की जा सकती है। अटल सम्मान समारोह के संरक्षक प्रसिद्ध कलाकार व सांसद श्री मनोज तिवारी हैं। वाईस चेयरमैन श्री नीरज गुप्ता, डिप्टी चेयरमैन श्री नवीन तायल व अध्यक्ष श्री भुवनेश सिंघल हैं। इसकी चयन समिति प्रतिवर्ष 5 सदस्ययी होती है जिसमें देश के शीर्षस्थ कला जगत के लोग होते हैं।