Want to be a Nominee for Atal Awards?

Welcome to
Atal Samman Samaroh

‘‘अटल सम्मान समारोह’’ एक अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय आयोजन  है, यह हर वर्ष 24 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे संसद भवन अथवा विज्ञान भवन में आयोजित किया जाता है। जिसमें देश की विभिन्न क्षेत्रों की सुप्रसिद्ध हस्तियों व प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता । यह आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में किया जाता है ताकि उनके प्रेरणामयी व्यक्तित्व का प्रचार-प्रसार जनमानस में और अधिक किया जा सके। इसमें आवेदन की प्रक्रीया पूर्णतः निशुल्क है व अत्यंत सरलतम तरीके से atalsammansamaroh@gmail.com पर मेल की जा सकती है। अटल सम्मान समारोह के संरक्षक प्रसिद्ध कलाकार व सांसद श्री मनोज तिवारी हैं। वाईस चेयरमैन श्री नीरज गुप्ता, डिप्टी चेयरमैन श्री नवीन तायल व अध्यक्ष श्री भुवनेश सिंघल हैं। इसकी चयन समिति में प्रतिवर्ष 3 सदस्ययी होती है जिसमें देश के शीर्षस्थ कला जगत के लोग होते हैं।